¡Sorpréndeme!

UP News: MLC चुनाव में सपा का दांव, मिर्जापुर की कीर्ति कोल ने भरा नामांकन |Uttar Pradesh News|

2022-08-01 3 Dailymotion

Uttar Pradesh News: UP में 100 सीटों वाली विधानपरिषद के लिए तमाम राजनीतिक पार्टियां इस दौड़ में लगे हुए हैं. UP में BJP की पकड़ मजबूत है लेकिन इस पकड़ को कमजोर करने के लिए समाजवादी पार्टी ने भी दांव खेला है. विधान परिषद की 2 सीटों पर हो रहे चुनाव में Samajwadi Party ने Mirzapur की कीर्ति कोल को पर दांव लगाया है। पार्टी ने कीर्ति कोल को उम्मीदवार बनाया है.
#upnews #uttarakhandnews #samajwadiparty #kirti #mirzapur